"राहुल गांधी और उनके कांग्रेस पार्टी मृत पड़े पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं" - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज
"अगर जगह तय नहीं हुई है इसलिए उनका संस्कार निगमबोध घाट पर किया गया है" - अनिल विज
"इसी बहाने कई महानुभाव के कदम भी निगमबोध घाट पर चले गए, जो कभी शायद न जाते हो" - विज
"मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक कार्रवाई करेगी" - विज
अंबाला/ चंडीगढ़/ नई दिल्ली, 29 दिसंबर - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि "राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी को शर्म भी नहीं आती है कि यह (राहुल गांधी और कांग्रेस) मृत पड़े पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं"।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा कांग्रेस के द्वारा लगाए गए आरोप कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का संस्कार निगमबोध घाट में करके उनका अपमान किया गया है, के संबंध में पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि "राजनीति और समय पर भी की जा सकती है अभी जहां उनका स्मारक बनना है वह जगह तय नहीं हुई थी। जबकि सरकार ने बता दिया है कि हम जगह ढूंढ रहे हैं तथा जगह तय कर रहे हैं। अगर जगह तय नहीं हुई है तो कहीं ना कहीं तो उनका (पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) संस्कार किया जाना था और इसलिए उनका जो संस्कार है वह निगमबोध घाट पर किया गया है"।
"इसी बहाने कई महानुभाव के कदम भी निगमबोध घाट पर चले गए, जो कभी शायद न जाते हो" - विज
इसी संबंध में श्री विज ने बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि "इसी बहाने कई महानुभाव के कदम भी निगमबोध घाट पर चले गए, जो कभी शायद न जाते हो क्योंकि वह आम जनता के लिए ही शिवधाम बनाया हुआ है"।
"मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक कार्रवाई करेगी" - विज
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को 31 दिसंबर तक किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करने के आदेश को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि "हां मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार इसमें किसी भी प्रकार की कोई राजनीति नहीं करेगी और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के मुताबिक कार्रवाई करेगी"।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →