चंडीगढ़: योगेश ढींगरा को आम आदमी पार्टी का नया प्रवक्ता नियुक्त किया
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 29 दिसम्बर। चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने वार्ड 11 के पार्षद योगेश ढींगरा को पार्टी का नया प्रवक्ता नियुक्त किया है। ढींगरा ने इस नई जिम्मेदारी के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे और पार्टी की नीतियों को हर घर तक पहुंचाएंगे।
ढींगरा ने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक, चंडीगढ़ प्रभारी जरनैल सिंह और डॉक्टर सनी सिंह अहलूवालिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा और समर्पण से निभाएंगे। उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि वह चंडीगढ़ में पार्टी के कामकाज को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →