बरनाला में दो किसान संगठनों की दो बसें सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं जिसमें तीन किसान महिलाओं की मौत, 41 घायल हो गए हैं। लोगों को बरनाला सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, 6 गंभीर घायलों को रेफर किया गया है ।
एक हादसा बरनाला सब जेल के पास किसी ट्रक गाड़ी के टकराने से हुआ है,बस मरण व्रत पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के गांव डल्लेवाल से आई थी, जो खनौरी बॉर्डर पर किसान महा पंचायत में शामिल होने जा रहे हैं.
और दूसरा हादसा बरनाला बठिंडा नेशनल हाईवे के पुल के ऊपर किसानों से भरी बस बेकाबू होने के उपरांत पलटने से हुआ है।
वहीं दूसरा सड़क हादसा बठिंडा नेशनल हाईवे के बाईपास पर हुआ जहां भारतीय किसान यूनियन उगराहां की एक बस पलट गई, जिससे 3 महिला की मौके पर ही मौत हो गई और कई किसान गंभीर रूप से घायल हो गए बस में सवार किसान बठिंडा जिले के गांव कोठा गुरु से हरियाणा जिले के टोहाना में हो रही किसान महा पंचायत में भाग लेने के लिए जा रहे थे.
बड़ी गिनती में किसानों के जख्मी होने का अंदाजा लगाया जा रहा है और कई गंभीर रूप से घायल किसानों को बठिंडा लुधियाना पटियाला भी रेफर किया जा रहा है,
जिन तीन महिलाओं की मौत हुई है वह BKU उगरहा संगठन की बताई जा रही है।पुलिस सारे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है फिलहाल हादसों का कारण कोहरा धुधं बताया जा रहा है ।
खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डलेवाल के मरण व्रत पर डलेवाल गांव की एक 65 सवारी की बस बरनाला सब जेल के पास एक ट्रक से टकराने से सड़क हादसा ग्रस्त हो गई जिसमें बड़ी गिनती में किसान नेता जख्मी हुए और वहीं दूसरी तरफ बरनाला बठिंडा नेशनल हाईवे पुल के पास भारतीय किसान यूनियन उगराहा की बस बेकाबू होकर पलट गई जिसमें बड़ी गिनती में किसान और किसान महिलाएं जख्मी हुई और जिसमें मौके पर तीन महिलाओं की मौत भी हुई है मौके पर सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया और कई गंभीर किसान बरनाला से बठिंडा लुधियाना पटियाला भी रेफर किए गए मौके पर पुलिस जांच कर रही है और जिन किसानों के परिवार जनों की मौत हुई है उनका रो-रो कर बुरा हाल है मौके पर घायल किसानों ने बताया कि किस तरीके से हादसा ग्रस्त हुआ क्योंकि मुख्य कारण धुधं ही बताया जा रहा है,
जांच करें कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरनाला में किसानों की दो बसों के हादसा ग्रस्त होने का मामला सामने आया है जिसमें काफी बड़ी गिनती में किसान और किस महिलाएं जख्मी हुई हैं और जिम पहले एक के मरने की पुष्टि हुई थी लेकिन अब तीन मौतें हो चुकी हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है फिलहाल यह सड़क हादसा कोहरा धुधं को की वजह ही माना जा रहा है, फिलहाल घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जो कुछ गंभीर घायलों को रेफर जरूर किया गया है और उसके बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से जिस तरह की भी कार्रवाई बनती होगी वह की जाएगी,
बरनाला सरकारी हॉस्पिटल SMO और एसडीएम बरनाला ने बताया कि सड़क ग्रस्त हादसे के 41 किसानों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल बरनाला लाया गया था जिसमें से 6 किसान गंभीर रूप से घायल है जिन्हें फरीदकोट पटियाला आदि कई जगह पर रेफर किया गया है और बाकी किसानों के कई जगह पर फैक्चर हुआ है उनका इलाज बरनाला हॉस्पिटल में कराया जा रहा है और डिप्टी कमिश्नर बरनाला दोबारा एक विशेष कमेटी बनाकर सभी किसानों का फ्री इलाज और ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →