भारतीय किसान यूनियन (भाकियू)के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने किया फरमान जारी
भाकियू का कोई पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनावी गतिविधियों में नही लेगा भाग
रमेश गोयत
चंडीगड़, 16 सितंबर 2024। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू)के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि अगर कोई पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनावी गतिविधियों में किसी प्रकार की भूमिका में संलिप्त पाया जाता है, तो उसे संगठन से तुरंत प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। क्योंकि भाकियू एक मान्य प्राप्त जन संगठन है। जिसका राजनेतिक उदेश्यों के लिए प्रयोग नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई जगहों से शिकायतें मिल रही है कि कुछ कार्यकर्ता संगठन के झंडे का चुनावी गतिविधियों में इस्तेमाल करके भाकियू की और से चुनावी सर्मथन देने का ऐलान कर रहे है। जो कि इस प्रकार की गतिविधियां करना भाकियू के संविधान के विरूद्व है। उन्होंने यह भी कहा कि भाकियू पूर्ण रूप से एक गैर राजनेतिक संगठन है। जिसका चुनावी लालसा के लिए इस्तेमाल नही किया जा सकता है। इस संबंध में गत दिवस भाकियू के केंद्रिय कार्यालय सिसौली (यूपी) की ओर से जारी किए गए लिखित निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि कोई भी पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनावी गतिविधियों में भाकियू के झंडे, बैनर, बैज व टोपी आदि सामग्री का इस्तेमाल नही करेगा। अगर करता है तो वह इसके लिए स्वंय जिम्मेंदार होगा। प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने मत का इस्तेमाल करने के लिए स्वतंत्र रूप से अधिकार मिला हुआ है। इसलिए सभी अपने मतदान का स्वतंत्रता के साथ मतदान अवश्य करे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर संगठन का पदाधिकारी व कार्यकर्ता चुनावी गतिविधियों में शामिल होना चाहता है तो उसे इससे पूर्व भाकियू से लिखित तौर पर अपना त्याग पत्र देना होगा। प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने यह भी कहा कि बड़े ही दुर्भायपूर्ण विष्य है कि कुछ किसान संगठनों के नेता चुनाव आने पर अपना चौला बदल कर राजनीति करते है। चुनाव के बाद फिर चुनावी चौला उतार कर किसान मजदूरों के बीच आकर 5 साल तक उनका हितैषी होंने का ढ़ोग रचते है। प्रदेश भर में चल रहे इस चुनावी माहौल में ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए। मान ने कहा कि आने वाली यानि कल 17 सितंबर को भाकियू की ओर से केंद्रिय कार्यालय सिसौली में राष्ट्रीय स्तर की मासिक बैठक का राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत की अध्यक्षता में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई विष्यों पर चर्चा की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →