पंचकूला माइनिंग मामला: एएसआई मलकीत बेनीवाल गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा अंबाला जेल
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 02फरवरी। अवैध खनन (माइनिंग) मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई मलकीत बेनीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने उन्हें पंचकूला कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें अंबाला जेल भेज दिया गया। SIT ने कोर्ट से मलकीत बेनीवाल का तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने उसे अस्वीकार कर दिया।
डीसीपी हिमाद्रि कौशिक की विशेष टीम की कार्रवाई
बरवाला चौकी में तैनात मलकीत बेनीवाल का नाम अवैध माइनिंग केस में सामने आने के बाद डीसीपी हिमाद्रि कौशिक की अगुवाई में विशेष टीम ने कार्रवाई की। इस टीम में एसीपी विक्रम नेहरा भी शामिल थे।
82 लोगों की लिस्ट, 69 के बयान दर्ज
SIT ने 82 लोगों की सूची तैयार की थी, जिनमें से अब तक 69 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। मामले में लगातार जांच जारी है, और पुलिस अन्य संदिग्धों पर भी शिकंजा कस रही है।
एएसपी मनप्रीत सूदन का तबादला
दिलचस्प यह है कि एक दिन पहले ही इस केस में 82 लोगों की सूची सार्वजनिक हुई और अगले ही दिन एएसपी मनप्रीत सूदन का तबादला कुरुक्षेत्र कर दिया गया। इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मास्टरमाइंड दीपक पर कसा शिकंजा
इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड दीपक का रोल सबसे अहम बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि वह बड़े अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच कड़ी का काम करता था। उसकी जमानत के बाद अब कई और लोगों पर गाज गिर सकती है। पंचकूला पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने कहा है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
SIT ने दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की सख्ती के बाद SIT ने रिश्वत लेकर माइनिंग माफियाओं का साथ देने वाले हरियाणा स्टेट इंफोर्समेंट ब्यूरो के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन अधिकारियों की पहचान इंदरजीत सिंह और नफे सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद SIT ने इनके खिलाफ कार्रवाई की है।
3 मार्च को हाई कोर्ट ने मांगा स्टेटस रिपोर्ट
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 3 मार्च को इस मामले में पुलिस से अब तक की जांच की स्थिति (स्टेटस रिपोर्ट) मांगी है। इससे पहले, कोर्ट ने हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई थी और सीबीआई को भी नोटिस जारी किया था।
निगरानी बढ़ी, हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
इस मामले में कई और पुलिसकर्मी और अधिकारी भी जांच के घेरे में हैं। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →