Himachal News: भारी बारिश से कुल्लू जिला में जनजीवन अस्त व्यस्त; बारिश में बहे वाहन, यहां हुई बिजली बहाल, आपात स्थिति में इस नंबर पर करें संपर्क
बाबूशाही ब्यूरो, 28 फरवरी 2025
कुल्लू। भारी बारिश और बर्फबारी से कुल्लू जिला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई लाखों में बिजली गुल है तो कई जगह बाढ़ की स्थिति पैदा होने से हालत खराब हो गए हैं। कुल्लू शहर में कई घरों में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से लोगों का घरेलू सामान खराब हो गया। कई जगह बारिश का पानी आने से पार्क किए वाहनों को खासा नुकसान हुआ है।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन कुल्लू तोरुल रवीश ने जानकारी दी कि जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण अधिकतर जगह जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है।
जिले में फिलहाल कुल्लू मणिकर्ण घाटी को छोड़कर बिजली बहाल कर दी गई है।
मनाली में प्रीणी तक बिजली बहाल कर दी गई है। जिला में कुल 964 डीटीआर बाधित हैं। जिनमें मनाली में 729 डीटीआर, कुल्लू में 202 डीटीआर तथा आनी में 26 डीटीआर बाधित हैं।
बिजली बहाली का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले में कई नदी नाले जलप्लावित हो गए हैं।
जिले में 90 लिंक रोड भी प्रभावित हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि इस समय सभी नदी नाले उफान पर हैं अतः इनके नजदीक न जाएं। कोई परेशानी हो तो जिला आपदा प्रबन्धन अभिकरण को आपातकालीन नम्बर 225603,225631,225632 पर कॉल करें। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →