Himachal News: कुल्लू में बारिश और बर्फबारी का कहर, डीसी ने अधिकारियों के साथ की ऑडियो कॉन्फ्रेंस, 01 मार्च तक सभी स्कूल बंद, देखें प्रशासन के इंतजाम
कुल्लू शहर में जल्द बहाल होगी बिजली आपूर्ति, सभी फील्ड अधिकारियों समेत मशीनरी को तैनात रखने की आदेश
बाबूशाही ब्यूरो, कुल्लू 28 फरवरी 2025।
कुल्लू में बारिश और बर्फबारी का 'कहर' जारी है। जिला मुख्यालय समेत कई हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट विकास शुक्ला ने 01 मार्च को बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
उधर उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के लिए सभी एसडीएम, एसई पीडब्ल्यूडी, जेएसवी और एचपीएसईबी के साथ एक ऑडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
उन्होंने जिले में बारिश, सड़कों व भूस्खलन इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने फील्ड स्तर कर्मचारियों को एक्टिवेट करें तथा सुविधाओं की बहाली पर तेजी से काम करें।
साथ ही तिरपाल इत्यादि रिलीफ का सामान भी तैयार रखें एवं सभी पटवारी, पंचायत सचिव को भी तैनात रखें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क सेवाओं का सुचारू संचालन भी सुनिश्चित करें इसके लिए उपायुक्त द्वारा टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि तहसीलदार, पटवारी फील्ड में तैनात हैं तथा हर जगह नुकसान का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ब्लॉक की सड़कों की भी बीडीओ से रिपोर्ट लें।
उन्होंने कहा कि अटल टनल में 6 फीट बर्फ पड़ चुकी है। उन्होंने यहां फंसे पर्यटकों की संख्या का आकलन कर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एसडीएम मनाली को हिमस्खलन के खतरे को देखते हुए निर्देश दिए कि सड़क को मौसम साफ होने के बाद खोलें।
मनाली में बर्फ हटाने का कार्य चुनौतीपूर्ण रहेगा इसे प्राथमिकता के आधार पर खोलें तथा रेस्क्यू के लिए फोर बाई फोर वाहनों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि अभी लग घाटी में भी भूस्खलन हुआ है। बरशेनी सड़क बिजली पोल गिरने के कारण बन्द है।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि कुल्लू शहर में मुख्य सड़क पर बहाली चल रही है। उपायुक्त ने कहा कि भुट्टी कॉलोनी, खोखन रोड, गांधीनगर, में नालों में पानी आने से सड़क को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि कुल्लू शहर की बिजली कुछ घंटों में बहाल कर दी जाएगी फील्ड स्तर पर बहाली कार्य जारी है। उन्होंने विभिन्न बिजली परियोजनाओं के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि डैम के गेट खुले रहें। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →