बिहार में 62 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला
बाबूशाही ब्यूरो
पटना, 29 दिसंबर, 2024ः नए साल से पहले बिहार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। 62 आईपीएस अफसरों ट्रांसफर किया गया है। बता दें कि कई आईपीएस अधिकारियों को हाल ही में प्रमोशन मिला है। इसी के साथ उन्हें नई जिम्मेदारी भी दी गई है। जैसे दलजीत सिंह को पटना के अपराध अनुसंधान विभाग का महानिरीक्षक बनाया गया है। बता दें कि बिहार में कई इंस्पेक्टरों को भी नई जिम्मेदारी मिली है।चंदन कुमार कुशवाहा मुजफ्फरपुर के नए डीआइजी बनाए गए हैं। वहीं, सुशील कुमार मुजफ्फरपुर के नए एसएसपी बने हैं।वहीं, आईपीएस अधिकारी नवीन चंद्र झा को भी नई जिम्मेदारी मिली है। उन्हें निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का पुलिस उप-महानिरीक्षक बनाया गया है। वहीं, अरवल के एसपी भी बदले गए हैं। अब डॉ इनामूल हक को अरवल का नया एसपी बनाया गया है। इसके आलवा, राकेश कुमार को मुंगेर का डीआईजी बनाया गया है।इसके अलावा, अवकाश कुमार पटना का वरीय पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पहले अपराध अनुसंधान विभाग में उनकी तैनाती थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →