Accident in Himachal: किरतपुर–मनाली फोरलेन पर पंडोह के समीप चलती कार पर गिरा मलबा, मुंबई की महिला की मौत
बाबूशाही ब्यूरो, 29 दिसंबर 2024
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में चलती कार पर पहाड़ी से मलबा गिर गया। जिससे एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हैं। हरियाणा नंबर की टैक्सी कार कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही थी।
हादसा किरतपुर - मनाली फोरलेन पर 4 मील के पास रविवार दोपहर 3 बजे हुआ है। इस दौरान पहाड़ी से मलबा चंडीगढ़ जा रही हरियाणा की एक टैक्सी पर गिर गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के बाद एनएच के दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सड़क से मलबा हटवाया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं। घायलों व मृतक की पहचान की जा रही है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →