Money Laundry Case in Himachal : शिमला के ED सब जोनल ऑफिस के डिप्टी डायरेक्टर और एडिशनल डायरेक्टर ट्रांसफर, जानें पूरा मामला
बाबूशाही ब्यूरो, 29 दिसंबर 2024
शिमला। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी दो शिकायतों में ढाई करोड़ रुपये रिश्वत मांगने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिमला जोनल कार्यालय में तैनात अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। ईडी मुख्यालय दिल्ली में तैनात राजीव कुमार को शिमला सब जोनल ऑफिस-2 का अतिरिक्त निदेशक और जीवितेश आनंद को शिमला सब जोनल कार्यालय में डिप्टी डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
साथ ही जांच के दायरे में चल रहे शिमला सब जोनल ऑफिस-2 के अतिरिक्त निदेशक विशाल दीप का तबादला मुख्यालय (कार्यालय) के लिए गया है। वर्तमान में विशाल दीप फरार है और उसे पकड़ने के लिए सीबीआई विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।
शिमला स्थित जोनल कार्यालय में तैनात उपनिदेशक कुलदीप शिवाजी का भी तबादला मुख्यालय (कार्यालय) के लिए किया गया है। शिमला सब जोनल-2 में तैनात राजीव कुमार को भी अतिरिक्त निदेशक शिमला सब जोनल-1 लगाया गया है। उन्हें शिमला सब जोनल-1 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
पांच घंटे कार्यालय के बाहर बैठाता था आरोपियों को
ईडी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी विशाल दीप विभिन्न मामलों से जुड़े आरोपियों को पांच-पांच घंटे बाहर बैठाता था। पांच बजे कार्यालय बंद होने के बाद आरोपियों को भीतर बुलाता था। बाकायदा उन्हें चाय-पानी तक कराया जाता था। शिमला कार्यालय में ही पैसे के लेनेदेन की बातें होती थीं। सीबीआई अब यह भी पता कर रही है कि आरोपी ने और किस-किससे पैसे की मांग की है। ईडी में इन दिनों चिट्टा, खनन माफिया, आय से अधिक संपत्ति की मामलों की जांच चल रही है। यह भी देखा जा रहा है कि यह आरोपी और किन मामलों की जांच कर रहा था।
हरियाणा, दिल्ली में सीबीआई की दबिश
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ीं दो शिकायतों में ढाई करोड़ रिश्वत मांगने के मामले में ईडी के कुछ अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने रविवार को हरियाणा, दिल्ली के विभिन्न स्थानों में दबिश दी। आरोपी अधिकारी अभी भी सीबीआई की पकड़ से बाहर है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →