आपका वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा: कुमारी सैलजा
कहा-मतदान हमारे संविधान, न्याय और सच्चाई की रक्षा का है अवसर
चंडीगढ़, 03 अक्तूबर 2024।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि चुनाव प्रचार वीरवार शाम को थम चुका है लेकिन न्याय, संविधान एवं अधिकारों की लड़ाई अभी नहीं थमी है। पांच अक्टूबर का दिन सिर्फ एक चुनाव का दिन नहीं है, बल्कि हमारे संविधान, न्याय और सच्चाई की रक्षा का अवसर है। ऐसे में हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि आपका वोट हरियाणा का भविष्य तय करेगा, प्रदेश के विकास और भविष्य को लेकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करें।
मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि हरियाणा के विकास, गरीबों के हक, और वंचितों की आवाज को मजबूत करने के लिए हमें एकजुट होकर न्याय की इस लड़ाई में साथ आना ही होगा। हम सब मिलकर हरियाणा को एक ऐसा प्रदेश बनायेंगे, जहां महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों को हक एवं बुजुर्गों का सम्मान सुनिश्चित हो। उन्होंने मतदाताओं से एक अपील में कहा कि मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएं। वोट का अधिकार आपका सबसे अहम अधिकार है। भाजपा के पिछले 10 सालों के राज में जनता ने भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, बढ़ता अपराध और नशा ने समाज का ताना बाना छिन्न-भिन्न किया है साथ ही जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा। इस चुनाव में अपने वोट की ताकत दिखाकर भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाए।
आपका वोट, हरियाणा का भविष्य तय करेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →