आम आदमी पार्टी बनने जा रही है किंगमेकर: मीत हेयर
-कांग्रेस और भाजपा से जनता हो चुकी है परेशान: सुरेन्द्र राठी
आम आदमी पार्टी ने पंचकूला,बरवाला में निकला धुंआधार रोड शो
-सैंकड़ों गाड़ियों के काफिला में झाड़ू लेकर चलते प्रचार करते नजर आए कार्यकर्ता
पंचकूला 3 अक्टूबर 2024। चुनाव प्रचार खत्म होने से पूर्व आम आदमी पार्टी ने पंचकूला शहर में मेगा रोड शो निकाला। इस रोड शो में पंजाब के पूर्व मंत्री व लोकसभा सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मुख्य अतिथि रहे की। प्रदेश प्रवक्ता एवं लोकसभा अध्यक्ष सुरेंद्र राठी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने भाग लिया। सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला रोड शो में शामिल हुआ। सुरेंद्र राठी ने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी किंगमेकर बनने जा रही है। पंचकूला की सीट पर भी आप का प्रत्याशी जीत दर्ज करेगा। पंचकूला की समस्याओं का हल केवल आप ही कर सकती है।
सुरेंद्र राठी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ईमानदारी की सरकार है। जब दिल्ली में बिजली के बिल जीरो हो सकते हैं तो हरियाणा में भी हो सकते हैं। बीजेपी वालों ने जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो कहा कि पंजाब में बिजली के बिल जीरो करके दिखाओे। मीत हेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भी बिजली के बिल जीरो करके दिखा दिए। दिल्ली में पहले आठ आठ घंटे के कट लगते थे, लेकिन केजरीवाल की सरकार में 24 घंटे बिजली आती है।
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में लोग सरकारी अस्पतालों में बढ़िया ईलाज फ्री में पाते हैं। बीजेपी और कांग्रेस वालों ने किसी भी राज्य में सरकारी अस्पतालों को ठीक नहीं किया है। ये सिर्फ केजरीवाल की गारंटी है। 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं के लिए एक हजार रुपये की राशि केजरीवाल की गारंटी है। युवाओं के सौ प्रतिशत रोजगार की गारंटी भी केवल आम आदमी पार्टी ही दे सकती है। दिल्ली के सरकारी स्कूल ऐसे कर दिए कि वहां से पढ़कर बच्चे आईआई टी जा रहे हैं। नीट में डॉक्टर बन रहे हैं। हरियाणा में भी केजरीवाल की गारंटी है, झाड़ू का बटन दबाओ और अच्छे सरकारी स्कूल पाओ। अच्छे अस्पताल भी केजरीवाल की गारंटी है। पंजाब में कर दिए, दिल्ली में कर दिए अब हरियाणा की बारी है। इस रोड शो को जनता ने जो प्यार दिया उससे यह साबित हो गया कि सुरेंद्र राठी ने पिछले 12 वर्ष में पंचकूला में आम आदमी पार्टी को खड़ा करने के लिए कितनी मेहनत की है, जिसका लाभ पार्टी प्रत्याशी प्रेम गर्ग को मिल रहा है।
इस रोड शो में चंडीगढ़ से पार्षद रामचंद्र,नेहा मुसावत सुनीता शर्मा,युवा सचिव विनोद कुमार ब्लॉक प्रधान दिनेश कुमार वार्ड प्रधान सतपाल जस्सी लुबना राजेंद्र डिंपल सनी औलख सुखराज संधू विजय पाल बलदेव सिंह आशा अनीता ममता लता कलावती आदि ने रोड शो में भाग लिया
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →