जम्मू: रहस्यमयी मौतों की जांच के लिए एसआईटी गठित, स्वास्थ्य मंत्री ने बीमारी की आशंका को नकारा
बाबूवशाही ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर, 16 जनवरी। राजौरी जिले के बधाल गांव में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौतों का सिलसिला जारी है। बुधवार को नौ वर्षीय लड़की जबीना की मौत के साथ पिछले डेढ़ महीने में मौतों का आंकड़ा 15 तक पहुंच गया है। इन घटनाओं की जांच के लिए पुलिस ने 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसूद ने इन मौतों के पीछे किसी रहस्यमयी बीमारी को कारण मानने से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि अब तक जम्मू-कश्मीर और देश के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा किए गए सभी परीक्षण नकारात्मक आए हैं। मंत्री ने कहा, "यह अत्यंत चिंताजनक है, लेकिन यह किसी महामारी या संक्रमण का मामला नहीं लगता।"
पिछले 40 दिनों में 15 मौतें, विशेष जांच जारी
जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में जबीना की मौत से पहले उनके चार भाई-बहन और दादा की भी मौत हो चुकी है। गांव में अब तक तीन परिवारों में ही मौत के मामले सामने आए हैं, जिससे किसी बीमारी के बड़े स्तर पर फैलने की संभावना को नकारा गया है।
जांच में जुटे विशेषज्ञ संस्थान
स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 3,500 ग्रामीणों की जांच की है और विभिन्न नमूने पुणे स्थित आईसीएमआर, दिल्ली के एनसीडीसी, ग्वालियर के डीआरडीई और चंडीगढ़ के पीजीआई जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में भेजे गए हैं। हालांकि, पानी और खाद्य पदार्थों के नमूनों में भी किसी जहरीले पदार्थ का प्रमाण नहीं मिला है।
एसआईटी की त्वरित जांच का आदेश
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव सिकरवार ने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक वजाहत हुसैन कर रहे हैं। जांच के तहत हर पहलू की गहराई से पड़ताल की जा रही है।
न्यूरोटॉक्सिन के संकेत, निष्कर्ष की प्रतीक्षा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा मृतकों के कुछ नमूनों में न्यूरोटॉक्सिन पाए जाने की संभावना जताई गई है, लेकिन मंत्री ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक और अन्य परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।
स्थिति पर नजर
मंत्री ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सच्चाई को सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →