बिजली सुधारों पर विपक्ष को घेरा, 14 अप्रैल को पीएम देंगे दो बड़ी सौगातें: सीएम नायब सिंह सैनी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 8 अप्रैल — हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बिजली क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई थी, जबकि मौजूदा सरकार ने न केवल 24 घंटे बिजली देने का वादा पूरा किया बल्कि आम उपभोक्ता पर बोझ भी नहीं डाला।
मुख्यमंत्री हिसार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व बिजली मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला को पहले अपने कार्यकाल के आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए। "विपक्ष के नेता पहले अपने गिरेबान में झांकें, फिर दूसरों पर उंगली उठाएं", उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री ने बिजली बिलों की तुलना करते हुए बताया कि कांग्रेस शासन (2013-14) में 300 यूनिट तक बिजली खपत पर 1316 रुपये तक बिल आता था, जो अब घटकर 1230 रुपये रह गया है। उन्होंने दावा किया कि 2027 तक बिजली कंपनियों पर कर्ज भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
14 अप्रैल को पीएम देंगे दो बड़ी परियोजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर में 7272 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट का शिलान्यास करेंगे। साथ ही हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे।
उन्होंने बताया कि अयोध्या के लिए शुरू हो रही फ्लाइट की पहली बुकिंग दो घंटे में फुल हो गई। भविष्य में डिमांड के अनुसार फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाई जाएगी।
‘विकास देखकर विपक्ष मुरझा गया’
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “विकास देखकर विपक्ष मुरझा गया है। उन्हें सहन नहीं हो रहा कि राज्य सरकार इतने काम कैसे कर रही है।” उन्होंने सांसद जय प्रकाश को नसीहत देते हुए कहा कि एरोड्रम और एयरपोर्ट के बीच का फर्क गूगल कर लें।
वक्फ बिल पर कांग्रेस को घेरा
मुख्यमंत्री ने वक्फ संशोधन बिल को हर वर्ग के हित में बताया और कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसी का खामियाजा कांग्रेस को हरियाणा निकाय और दिल्ली चुनाव में भुगतना पड़ा।
भविष्य की योजनाएं भी गिनाईं
मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही अंबाला एयरपोर्ट, पंडित दीन दयाल मेडिकल यूनिवर्सिटी और पंडित नेकी राम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया जाएगा। साथ ही “डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर” की स्थापना की जाएगी, जो अगले 20 वर्षों की विकास रणनीति तैयार करेगा।
इस मौके पर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सूचना व जनसंपर्क विभाग के महानिदेशक मकरंद पांडुरंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →