राष्ट्र की सुरक्षा के प्रहरी अब बने स्वच्छता प्रहरी
कमांडेंट कमल सिसोदिया के नेतृत्व में सफाई अभियान एवं जागरूकता रैली आयोजित
चण्डीगढ़ 02 अक्तूबर 2024।: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राष्ट्र की सुरक्षा के प्रहरी सीआरपीएफ के जवान भी सफाई अभियान में जुटे। केरिपुबल की 13वीं बटालियन की कमांडेंट कमल सिसोदिया के नेतृत्व में सफाई अभियान एवं जागरूकता रैली आयोजित की गई जिसमें सहयोगी भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान संस्था से जुड़े समाजसेवियों ने संस्था के प्रधान अनूप सरीन की अगुआई में भाग लिया। इस पखवाडे के दौरान बटालियन ने अपने तैनाती कार्यस्थलों जैसे चण्डीगढ़, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर तथा दिल्ली स्थित अलग-अलग कम्पनियों एवं बटालियन स्तर पर सफाई एवं जागरूकता संबंधित श्रंखलाओं का आयोजन किया व वृक्षारोपण अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया तथा स्वच्छता के संदेश के साथ मैराथन का आयोजन किया गया। बटालियन द्वारा सेक्टर-43 स्थित मुख्य बस अड्डे पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। इस मौके पर चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग के कार्मिकों तथा स्वयंसेवी संस्था भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी दर्ज की तथा 13वी बटालियन के अधिकारियों एवं जवानों ने श्रमदान कर बस अड्डे के आस-पास साफ-सफाई किया। इस मौके पर कमल सिसोदिया, कमाण्डेंट 13 बटालियन, केरिपुबल ने उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज स्वच्छता ही सेवा जन आंदोलन बन चुका है और इसके प्रत्यक्ष परिणाम देश के कोने कोने में दिख रहे हैं। उन्होनें कहा कि हम सब को संकल्पित होकर भारत को स्वच्छ बनाने में हर स्तर पर प्रभावी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर वाहिनी के अधिकारी कैलाश चंद्र अहलावत (द्वितीय कमान अधिकारी), रिगजेंन एंगमों (द्वितीय कमान अधिकारी), नीलम कनीनवाल (उप कमाण्डेंट), मुनीष कौण्डल (सहा कमा), मनोज कुमार (सहा कमाण्डेंट) एवं डॉ काव्या (चिकित्सा अधिकारी) तथा मलकीत सिंह (स्टेशन सुपरवाइजर), ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग, चण्डीगढ़ आदि उपस्थित रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →