सिरसा शहर और रानियां हलका में अधिकतर जगह भूमिगत जल पीने योग्य नहीं: कुमारी सैलजा
सांसद कुमारीसैलजा ने नहरी पानी की आपूर्ति को लेकर सीएम को लिखा था पत्र
कहा- भूजल में अपशिष्ट पदार्थों का मिश्रण बढ़ने से लोग आ रही है विभिन्न रोगों की चपेट में
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 20 अप्रैल।
हरियाणा सरकार ने माना है कि रानियां क्षेत्र के अधिकतर गांवों में नहरी पेयजलापूर्ति की अभी कोई व्यवस्था है साथ ही यह भी माना है कि इस क्षेत्र में भूमिगत जल पीने योग्य नहीं है क्योंकि इस पानी में फलोराइड, टीडीएस, टोटल हार्डनेस, केल्शियम और मैग्रीशियम की मात्रा निर्धारित मात्रा से कही अधिक है, ऐसी ही रिपोर्ट सिरसा शहर के विभिन्न वार्डो से लिये गए पानी के नमूनों की आई है। इस रिपोर्ट का खुुलासा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा द्वारा मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखे पत्र के जवाब से हुआ है, हालांकि कुछ आंकडों को गोलमोल करके लिखा गया है।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर कहा था कि घग्गर नदी क्षेत्र के रानियां ब्लॉक के गांवों में लोग भूमिगत दूषित और कैमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर है लोग जनजनित रोगों और कुछ कैंसर रोग की चपेट में आ चुके है। पहले कुछ गांवों में पानी की आपूर्ति भांखडा नहर से की जाती थी जिसे बाद में बंद कर दिया गया। अब हालात ये है कि प्रदूषित जल पीने से क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। हालात ये है कि संतनगर में एक ही घर में तीन तीन कैंसर रोगी है।
सांसद कुमारी सैलजा को सरकार की ओर से भेजे गए जवाब में माना है कि रानियां क्षेत्र में नहरी पानी की आपूर्ति नहीं है, इस पर विचार किया जा रहा है। सरकार ने ये भी माना है कि रानियां क्षेत्र में भूमिगत पानी योग्य नहीं है। विभाग की ओर से कुछ गांवों से पीने के पानी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए। विभागीय रिपोर्ट में कहा गया है कि बालासर रोड रानियां, बाजीगर थेहड, ढाणी लहरावाली, फिरोजबाद रोड, गोबिंदपुरा, हिम्मतपुरा, कोठासेन पाल, मेहणाखेडा, चक्का, मोहल्ला नाथोवाला, नगराना थेहड, नकौडा, जज कालोनी, संत नगर आदि में फलोराइड, टीडीएस, टोटल हार्डनेस, केल्शियम और मैग्रीशियम की मात्रा निर्धारित मात्रा से कही अधिक है, ऐसे में ये पानी पीने योग्य नहीं है।
सांसद ने कहा कि जब सरकार को पता हैै कि रानियां क्षेत्र के अधिकतर गांवों में भूमिगत जल पीने योग्य नहीं हैै तो सरकार को भाखडा नहर आधारित नहरी पानी की व्यवस्था करनी चाहिए थी जबकि इस क्षेत्र की जनता काफी समय से पीने के लिए नहरी आपूर्ति की मांग करती आ रही है। सरकार का कहना है कि 29 गांवों में पेयजलपूर्ति सुधार के कार्य जारी है। उधर पूरे सिरसा शहर में अभी तक नहरी पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई है, यह कार्य धीमी गति से चल रहा है, नगर में आज भी 120 बोरवेल से पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है।
फ्लोराइड की अत्यधिक मात्रा से जूझ रहे लोग
भूमिगत जल में फ्लोराइड, टीडीएस, टोटल हार्डनेस, केल्शियम और मैग्रीशियम की मात्रा निर्धारित मात्रा से कही अधिक है। विशेषज्ञों के अनुसार, 1.5 मिलीग्राम/लीटर से अधिक फ्लोराइड सांद्रता वाला पानी पीने योग्य नहीं होता। सिरसा और रानियां क्षेत्र के भूजल में फ्लोराइड की मात्रा अत्यधिक है। भूजल में अपशिष्ट पदार्थों का मिश्रण बढ़ने से ब्लड प्रेशर, पथरी, दिमागी कमजोरी, शरीर में दर्द, पेट के रोग, पीलिया की शिकायतें बढ़ी हैं। पेयजल में अशुद्ध पदार्थों के मिश्रण (टीडीएस) जैसे कि सोडियम, मैग्नीशियम, मरकरी, नाइट्रेट, पैरागान की मात्रा 1000 से 2000 के घातक स्तर पर पहुंच गई है, जबकि टीडीएस 200 से 300 प्रति लीटर मिलीग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →