RG कर रेप मामले में संजय रॉय को उम्रकैद
बाबूशाही ब्यूरो
कोलकाता: कोलकाता के आरजीकर रेप केस में फैसला आ गया है. न्यायाधीश ने संजय राय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
इसके अलावा जज ने उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. पिछले साल 9 अगस्त को एक 32 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। इसके चलते देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन हुए.
कोलकाता पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने वाली सीबीआई ने रॉय के लिए मौत की सजा की मांग की थी। लेकिन जज अनिर्बान दास ने फैसला सुनाते हुए कहा कि यह कोई दुर्लभ मामला नहीं है. इसके आधार पर उन्होंने आरोपी संजय राय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. कोर्ट ने पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपये मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.
Kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →