अरिजीत सिंह कॉन्सर्ट: पंचकूला पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
रमेश गोयत
पंचकूला, 14 फरवरी: पंचकूला में 16 फरवरी 2025 को अरिजीत सिंह के लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के मद्देनजर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक और पुलिस उपायुक्त (अपराध एवं यातायात) मुकेश कुमार के नेतृत्व में यह एडवाइजरी जारी की गई है, जिससे ट्रैफिक जाम से बचाव हो और यातायात सुचारू रूप से संचालित हो।
ये सड़कें रहेंगी बंद
ट्रैफिक निरीक्षक अरुण बिश्नोई ने बताया कि 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे से निम्नलिखित मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेंगे:
- तवा चौक से गीता गोपाल चौक (शालीमार ग्राउंड)
- सांकला चौक (बेला विस्टा) से गीता गोपाल चौक तक
डायवर्ट किए गए रूट
जो लोग चंडीगढ़ से रामगढ़ (बरवाला) की ओर जाना चाहते हैं, वे हाउसिंग बोर्ड, सिंघ द्वार (मनसा देवी), टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइट से दाईं ओर माजरी चौक फ्लाईओवर होते हुए, सेक्टर 3/21 ट्रैफिक लाइट से बाईं ओर मुड़कर रामगढ़ बरवाला की ओर जा सकते हैं।
वहीं, जीरकपुर जाने वाले लोग इन मार्गों का उपयोग करें:
- हाउसिंग बोर्ड से सेक्टर 17/18 चौक से 16/17 चौक और 16/15 चौक होते हुए सेक्टर 11/15 चौक से रैली चौक (सेक्टर 12) की ओर जाएं।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और बंद मार्गों को न अपनाएं। इससे यात्रा में कोई असुविधा न हो और जाम से बचा जा सके।: पंचकूला में 16 फरवरी को अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट के दौरान मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। यात्री निर्धारित डायवर्टेड रूट अपनाकर ट्रैफिक जाम से बच सकते हैं
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →