आज अमेरिका से 119 अवैध प्रवासी लौटेंगे, अमृतसर पहुंचेगा विमान
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 15 फ़रवरी। अमेरिका से 119 अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार रात 10 बजे अमृतसर पहुंचेगा। इनमें पंजाब के 67, हरियाणा के 33 और अन्य राज्यों के 19 लोग शामिल हैं। इसी तरह का एक और विमान 16 फरवरी की रात को भारत आएगा, जिसमें तीसरे बैच के अवैध प्रवासी होंगे।इससे पहले, 5 फरवरी को अमेरिकी सैन्य विमान C-17 से 104 भारतीयों को अमृतसर लाया गया था। उस दौरान हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां डालकर प्रवासियों को भेजे जाने पर विवाद हुआ था। भारत सरकार ने इस मुद्दे को अमेरिका के सामने उठाया था और अपमानजनक तरीके से भारतीयों को वापस न भेजने की बात कही थी।CM भगवंत मान ने जताई आपत्ति
अमेरिका से अवैध प्रवासियों के जहाज को अमृतसर भेजे जाने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "पंजाब में ऐसे विमानों को उतारना गलत है और यह राज्य को बदनाम करने की साजिश है। जिन लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा है, वे अलग-अलग राज्यों से हैं, फिर विमान अमृतसर में ही क्यों उतारा जा रहा है?"गौरतलब है कि अमेरिका लगातार अवैध प्रवासियों पर सख्ती बरत रहा है और ऐसे कई भारतीयों को डिपोर्ट किया जा चुका है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →