दिन बदले; महीने बदले, बदल गये साल पर वही सवाल, पुलवामा अटैक में 300 किलो RDX कहां से आया : एडवोकेट विवेक हंस गरचा
बाबूशाही ब्यूरो, 15 फरवरी 2025
चंडीगढ़। 14 फरवरी 2025 की शाम जब सारे शहर के लोग अपने घरों में आराम फरमा रहे थे और हज़ारों युवा जो पश्चिम सभ्यता का शिकार होकर वेलेंटाइन के नशे में डिस्को, बार इत्यादि में नशे में झूम रहे थे। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ शहर के क्रांतिकारी युवा न्यू कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो एवम नौजवान क्रांतिकारी सेवा दल के चेयरमैन एडवोकेट विवेक हंस गरचा पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों और स्वतंत्रता सेनानियों को परिवार सहित चंडीगढ़ वार मेमोरियल सैक्टर -3 में श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
जहां उन्होंने सवतंत्रता सेनानियों और पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। एडवोकेट विवेक हंस गरचा ने कहा कि देश का हर नागरिक शहादत के किस्से, इंकलाब की कहानी बरसों तक याद करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से जवाब लेकर रहेंगे। क्योंकि दिन बदले, महीने बदले, बदल गए साल पर सवाल वही का वही है, पुलवामा अटैक में 300 किलो RDX कहां से आया। गरचा ने इस घटना के पीछे मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए जवाब मांगा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →