Himachal Cabinet Decisions: मुख्यमंत्री 17 मार्च को पेश करेंगे बजट, मंत्रिमंडल ने ये लिए बड़े फैसले
बाबूशाही ब्यूरो, 15 फरवरी 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को राज्य सचिवालय शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।
मंत्रिमंडल ने विधानसभा के बजट सत्र को मंजूरी दी है। 10 से 28 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र चलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू इस बीच 17 मार्च को हिमाचल का बजट पेश करेंगे। बजट सत्र में कुल 15 बैठकें होंगी।
बैठक में मंत्रिमंडल ने सात विभिन्न पोस्ट कोड की भर्तियों के परिणाम जारी करने की मंजूरी दी है। इसमें पोस्ट कोड 928 के तहत 66 स्टेनो टाइपिस्ट व पोस्ट कोड 962 के तहत सचिवालय लिपिक के 82 पदों का भर्ती परिणाम जारी करने की मंजूरी दी गई। साथ ही पोस्ट कोड 970 में वन विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 11 पदों, बिजली बोर्ड में पोस्ट कोड 971 के तहत लाइनमैन के 186 पदों, पोस्ट कोड 980 के तहत ड्राइंग टीचर्ज के 314 पदों की भर्ती परीक्षा का परिणाम भी घोषित करने की मंजूरी दी।
मार्केट सुपरवाइजर पोस्ट कोड 77 की 11 व फायरमैन पोस्ट कोड 916 के तहत 43 पदों का भर्ती परिणाम जारी करने का भी फैसला लिया था। कैबिनेट उप समिति ने इन भर्तियों के परिणाम जारी करने की सिफारिश मंत्रिमंडल से की थी। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →