अमेरिका से डिपोर्ट किए 157 और भारतीय कल अमृतसर पहुंचेंगे: सूत्र
बाबूशाही ब्यूरो
अमृतसर (पंजाब), 16 फरवरी, 2025: सूत्रों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका से निकाले गए 157 भारतीय 16 फरवरी को अमृतसर पहुंचेंगे।
157 लोगों में से 54 लोग पंजाब से, 60 हरियाणा से, 34 गुजरात से, 3 उत्तर प्रदेश से, 1 महाराष्ट्र से, 1 राजस्थान से, 1 उत्तराखंड से, 1 मध्य प्रदेश से, जम्मू-कश्मीर से और 1 हिमाचल प्रदेश से हैं।
आज अमेरिका से 199 भारतीयों को अमृतसर भेजा गया।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "मैं आज यहां इसलिए आया हूं ताकि कल अमेरिका से आने वाले भारतीय नागरिकों का स्वागत कर सकूं और उनका सम्मान और गरिमा के साथ स्वागत कर सकूं।"
उन्होंने कहा कि हालांकि जो लोग अवैध तरीके से अमेरिका गए हैं वे गलत हैं, लेकिन वे फिर भी भारतीय हैं।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →