एसीबी ने फरार आरोपी प्रदीप कुमार किया गिरफ्तार, सोनीपत जेल भेजा गया
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 15 फरवरी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) रोहतक की टीम ने एक अहम कार्रवाई करते हुए मुकदमा नंबर 12 दिनांक 02.12.2019 में फरार चल रहे तीसरे आरोपी प्रदीप कुमार, निवासी गांव किवाना, थाना समालखा, जिला पानीपत को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रदीप को 15 फरवरी 2025 को माननीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश, सोनीपत के समक्ष पेश किया गया, जहां अदालत के आदेश के बाद उसे जिला जेल, सोनीपत में भेज दिया गया।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता प्रदीप राणा, जो कि सिविल सर्जन कार्यालय, सोनीपत में बतौर एस.ए. कार्यरत हैं, ने ए.सी.बी. रोहतक में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, बलजीत, निवासी किवाना, जिला पानीपत, ने अपने भाई प्रदीप और जीजा विजय कुमार के साथ मिलकर रिश्वत की मांग की थी।
आरोप था कि शिकायतकर्ता की गोद ली गई बेटी प्रियांशी के रिकॉर्ड में माता-पिता के नाम दर्ज करवाने के एवज में बलजीत और प्रदीप ने ₹4,000 की रिश्वत मांगी। इसके बाद, शिकायतकर्ता को धमकी देकर ₹2,00,000 नकद और ₹1,50,000 का चेक देने के लिए मजबूर किया गया।
पहले भी हुई थी गिरफ़्तारी
2 दिसंबर 2019 को ए.सी.बी. रोहतक ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसील परिसर, गन्नौर से बलजीत को ₹2,00,000 नकद और ₹1,50,000 के बैंक चेक के साथ गिरफ्तार किया था। हालांकि, उस समय उसका भाई प्रदीप और जीजा विजय कुमार मौके से फरार हो गए थे।
बाद में जांच के दौरान विजय कुमार की संलिप्तता सामने आई और उसने 25 अक्टूबर 2021 को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 27 सितंबर 2022 को ए.सी.बी. ने बलजीत और विजय कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
अब, फरार चल रहे तीसरे आरोपी प्रदीप कुमार की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →