DLO transfers in Himachal: हिमाचल में आठ जिला भाषा अधिकारियों के तबादले, देखिए किसे कहां मिली तैनाती
बाबूशाही ब्यूरो, 15 फरवरी 2025
शिमला। प्रदेश सरकार ने शोध सहायक और जिला भाषा अधिकारियों के तबादले किए हैं। शनिवार को जारी आदेशों के मुताबिक आठ अधिकारियों को जिला भाषा अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है।
भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक निदेशालय में तैनात दीपा शर्मा को डीएलओ किन्नौर लगाया गया है। वहीं सोलन की जिला भाषा अधिकारी ममता को डीएलओ सिरमौर लगाया गया है।
डीएलओ सिरमौर कांता नेगी को डीएलओ सोलन के पद पर तैनाती दी गई है। निदेशालय में तैनात संतोष कुमार को डीएलओ हमीरपुर लगाया गया है, जबकि डीएलओ हमीरपुर निक्कू राम को डीएलओ ऊना के पद पर तैनाती मिली है। जिला भाषा अधिकारी ऊना नीलम कुमारी को डीएलओ बिलासपुर लगाया गया है। इसके अलावा डीएलओ मंडी प्रमिला देवी को डीएलओ कल्लू का प्रभार सौंपा गया है। (SBP)
https://drive.google.com/file/d/1mt3VkH7iv7t97kVO9zLnUs5P32odWQso/view?usp=drivesdk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →