PGIMER के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग ने राष्ट्रीय सम्मेलन में हासिल की कई उपलब्धियां
चण्डीगढ़ : कोच्चि में आयोजित भारतीय संवहनी एवं इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी सोसायटी (आईएसवीआईआर) के सिल्वर जुबली सम्मेलन में पीजीआईएमईआर के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी (आईआर) विभाग ने कई पुरस्कार और सम्मान हासिल किए। विभागाध्यक्ष प्रो. परमजीत सिंह ने बताया कि यह विभाग पिछले तीन दशकों से न्यूनतम इनवेसिव इमेज-गाइडेड प्रक्रियाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
प्रो. नवीन कालरा को इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए वर्ष 2025 का आईएसवीआईआर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इसके अलावा, उन्हें सोसायटी की आधिकारिक पत्रिका जर्नल ऑफ क्लीनिकल इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी (जेसीआईआर) के संपादक प्रमुख के रूप में उनके योगदान के लिए भी सम्मानित किया गया।
डॉ. उज्ज्वल गोर्सी, डॉ. पंकज गुप्ता और डॉ. हरीश भुजाडे को पत्रिका के सर्वश्रेष्ठ रीव्यूअर पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं, डॉ. पंकज गुप्ता ने सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार जीता। डॉ. हरीश भुजाडे को सोसायटी के कार्यकारी सदस्य के रूप में चुना गया। इसके अलावा, डीएम के छात्र डॉ. सिवा और डॉ. अक्षय ने राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता में कई टीमों को कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की। पीजीआईएमईआर देश के उन पहले संस्थानों में से एक है, जिसने इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में डीएम पाठ्यक्रम शुरू किया था। प्रत्येक वर्ष दो छात्रों को इस पाठ्यक्रम के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। पाठ्यक्रम की समन्वयक प्रो. मंदीप कांग ने यह जानकारी दी।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →