देवरानी-जेठानी ने जमीन बेचकर अपने बेटों को 45-45 लाख रुपए में भेजा था अमेरिका
- गुरदासपुर के खानोवाल गांव के दो चचेरे भाइयों को भी आज अमेरिका से डिपोर्ट किया जा रहा है।
रोहित गुप्ता
गुरदासपुर, 15 फरवरी, 2005 - गांव खानोवाल के देवरानी-जेठानी ने अपनी जमीनें बेचकर अपने बेटों को अमेरिका भेज दिया। अपने दो बेटों के डिपोर्ट होने की खबर सुनकर माताएं दुःखी और आंसुओं से भरी हुई हैं।
सुरिंदर सिंह की पत्नी जेठानी बलविंदर कौर और दिवंगत नरिंदर सिंह की पत्नी देवरानी गुरप्रीत कौर ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन, प्लाट और रिश्तेदारों से लाखों रुपये लेकर और एक एजेंट को 45 लाख रुपये देकर अपने बेटों को अमेरिका भेजा था। इस अवसर पर गुरप्रीत कौर ने बताया कि उनके पति नरिंदर सिंह की 2013 में मृत्यु हो गई थी तथा उनके एक बेटा व दो बेटियां हैं। रुडयाना के एजेंट, जो अमेरिका में रहते हैं, ने मेरे बेटे हरजीत सिंह और मेरी साली के बेटे हरजोत को अमेरिका ले जाने के लिए 45 लाख रुपए लिए। गुरप्रीत कौर ने कहा कि मैंने अपने बेटे हरजीत को अमेरिका भेजने के लिए अपनी दो एकड़ जमीन बेच दी थी और उसे 45 लाख रुपये में विदेश भेजा था।
लेकिन आज जब हमारे बच्चे देश से बाहर जा रहे हैं तो हमें समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें क्योंकि हमने अपनी ज़मीन भी बेच दी है। अब घर कैसे चलेगा? हम सरकार से अपील करते हैं कि हमारी मदद करें।
kk
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →