अरिजीत सिंह के लाइव कंसर्ट को लेकर पंचकूला पुलिस अलर्ट, सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान जारी
रमेश गोयत
पंचकूला, 15 फरवरी: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह के 6 फ़रवरी को लाइव कंसर्ट को लेकर पंचकूला पुलिस ने सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी कर ली है। डीसीपी हिमाद्री कौशिक, डीसीपी ट्रैफिक व क्राइम मुकेश मल्होत्रा, एसीपी दिनेश कौशिक और एसएचओ ट्रैफिक अरुण विश्नोई ने सेक्टर 5 स्थित शालीमार ग्राउंड का दौरा कर सुरक्षा और यातायात प्रबंधन का जायजा लिया।
16 पुलिस नाके और 300 पुलिसकर्मी तैनात
पुलिस के मुताबिक, कंसर्ट के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 पुलिस नाके और 300 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, डीसीपी और एसीपी स्तर के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
हजारों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद
इस इवेंट में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल और अन्य राज्यों से हजारों लोगों के आने की संभावना है। भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन के लिए पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है।
ट्रैफिक प्लान और रोड डाइवर्जन
16 फरवरी को सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड के आसपास के कुछ मार्ग बंद रहेंगे और ट्रैफिक को डाइवर्ट किया जाएगा।
-
बंद मार्ग:
- तवा चौक से गोपाल चौक (शालीमार ग्राउंड)
- सांखला चौक, वेला विस्टा से गीता गोपाल चौक
- तवा चौक से गीता गोपाल चौक
-
वैकल्पिक मार्ग:
- रामगढ़-बरवाला जाने के लिए: हाउसिंग बोर्ड चौक → सिंह द्वार → टैंक चौक → पुराना पंचकूला रेड लाइट → माजरी चौक फ्लाईओवर → सेक्टर 3 और 21 ट्रैफिक लाइट → रामगढ़, बरवाला
- जीरकपुर जाने के लिए: हाउसिंग बोर्ड → सेक्टर 17-18 चौक → सेक्टर 16-17 चौक → सेक्टर 16-15 चौक → सेक्टर 11-15 चौक → रैली सेक्टर 12 → जीरकपुर
पुलिस की अपील
एसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि कंसर्ट के दौरान ट्रैफिक बाधित होने से बचने के लिए लोग एडवाइजरी का पालन करें और पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के दोनों ओर वीआईपी और आम जनता के लिए अलग-अलग पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →