Himachal News: अब घर बैठे लीजिए शक्तिपीठ मां श्रीनयनादेवी का पंचमेवा प्रसाद
मंदिर न्यास प्रशासन ने भारतीय डाक विभाग के साथ मिलकर नई योजना पर शुरू किया काम
बाबूशाही ब्यूरो, 16 फरवरी 2025
श्री नयना देवी। शक्तिपीठ श्रीनयना देवी मां का पंचमेवा प्रसाद अब श्रद्धालु घर बैठे भी प्राप्त कर सकेंगे। मंदिर न्यास प्रशासन ने नई कार्य योजना पर काम शुरू किया है, जिसके तहत जल्द ही भारतीय डाक विभाग के साथ टाइअप किया जा रहा है।
ऑनलाइन डिमांड मिलने पर प्रसाद डाक के माध्यम से श्रद्धालु तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा देसी घी से तैयार बेसन भी श्रद्धालु घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे। यह सुविधा देने वाला श्रीनयनादेवी हिमाचल प्रदेश का पहला शक्तिपीठ होगा।
मंदिर न्यास श्रीनयनादेवी की बेवसाइट लांच होने के बाद अब अगली महत्त्वपूर्ण कार्ययोजना के तहत पैकेट में बंद प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भक्तों को मिलेगी।
इसके साथ ही मंदिर न्यास के अधीन मातृशरणम और मातृआंचल विश्राम गृहों की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। बेवसाइट के जरिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में रहने वाले भक्त भी मां नयना के लाइव दर्शन कर रहे हैं। इस बेवसाइट को यू-ट्यूब चैनल के साथ भी लिंक किया है। मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम नयनादेवी धर्मपाल चौधरी ने खबर की पुष्टि की है।
विदेशों से कई बार मां नयनादेवी मंदिर के लिए डोनेशन देने को लेकर फोन आते हैं, लेकिन अब यह सहूलियत उन्हें उपलब्ध हुई है। मंदिर न्यास की बेवसाइट लांच होने के बाद कोई भी ऑनलाइन दान कर सकता है। श्रीनयनादेवी डॉट कॉम नामक बेवसाइट पर जाकर मंदिर न्यास का अकाउंट नंबर सहित अन्य डिटेल उपलब्ध होगी
मां नयनादेवी का पंचमेवा प्रसाद भक्तों को घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए नई कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके तहत भारतीय डाक विभाग के साथ टाइअप किया जा रहा है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →