हिमाचल साइबर स्टेशन को स्कॉच पुरस्कार, साइबर क्राइम रोकने में देशभर में रहा अव्वल
बाबूशाही ब्यूरो, 16 फरवरी 2025
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीवाई स्टेशन डाटा सेंटर-1930 को पूरे भारतवर्ष में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रतिष्ठित स्कॉच पुरस्कार भारत में एक अत्यधिक सम्मानित नागरिक सम्मान है, जो स्कॉच समूह द्वारा दिया जाता है।
यह पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों, परियोजनाओं और संस्थानों को मान्यता देता है, जो अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन करके और भारत को एक बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करके देश में सकारात्मक सामाजिक-आर्थिक बदलाव में महत्त्वपूर्ण योगदान देते हैं।
डीआईजी मोहित चावल ने बताया कि पूरे भारत वर्ष से सीवाई स्टेशन डाटा सेंटर को इस अवार्ड के लिए चुना जाना हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है। प्रभारी साइबर स्टेशन-1930 अनीता शर्मा व उनकी सहयोगी वसुंधरा ने दिल्ली में यह अवार्ड प्राप्त किया है। बद्दी पुलिस के बाद सीवाई स्टेशन डाटा सेंटर को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। हिमाचल प्रदेश साइबर स्टेशन डाटा सेंटर-1930 साइबर अपराध को रोकने में अहम भूमिका निभा रहा है। साइबर स्टेशन डाटा सेंटर 1930 का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 21 अक्तूबर, 2024 को किया था। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →