अमेरिका से 119 भारतीय डिपोर्ट, अमृतसर पहुंचे, हरियाणा के 30 लोग शामिल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़/अमृतसर, 16 फरवरी। अवैध रूप से अमेरिका गए भारतीयों का दूसरा जत्था शनिवार देर रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। अमेरिका ने 120 अवैध भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट किया है, जिनमें से 67 पंजाब और 30 हरियाणा से हैं। बाकी प्रवासी उत्तर प्रदेश, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।
तीसरा जत्था आज पहुंचेगा
सूत्रों के अनुसार, अमेरिका में अवैध रूप से गए 157 भारतीयों का तीसरा जत्था रविवार 16 फरवरी की रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। इनमें 59 हरियाणा, 52 पंजाब, 31 गुजरात और अन्य राज्यों के लोग शामिल हैं।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले 5 फरवरी को अमेरिका ने 104 अवैध भारतीय अप्रवासियों को डिपोर्ट किया था। इनमें 33-33 हरियाणा और गुजरात से, जबकि 30 पंजाब से थे। ये सभी 'डंकी रूट' के जरिए अमेरिका पहुंचे थे, लेकिन बॉर्डर पर पकड़ लिए गए।
क्यों हो रही है कार्रवाई?
डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया। उन्होंने एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर साइन कर अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों को निकालने का अभियान तेज कर दिया है। ट्रंप प्रशासन का मानना है कि अवैध अप्रवासी न केवल अपराध बढ़ाते हैं बल्कि अमेरिकी नागरिकों के रोजगार के अवसर भी कम करते हैं।
प्रभावित परिवारों में चिंता
हरियाणा और पंजाब में डिपोर्ट किए गए लोगों के परिवारों में चिंता देखी जा रही है। कई परिवारों ने कहा कि उन्होंने एजेंटों को लाखों रुपये देकर अपने बच्चों को अमेरिका भेजा था, लेकिन अब वे वापस लौट आए हैं। सरकार से अपील की जा रही है कि ऐसे एजेंटों पर कार्रवाई की जाए।
सरकार का रुख
पंजाब और हरियाणा सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन डंकी रूट से विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →