2 लाख नौकरियां देना तो दूर, सीईटी तक नहीं करवा पा रही भाजपा सरकार- हुड्डा
वादे से मुकरी बीजेपी, कौशल कर्मियों को किया जा रहा नौकरी से बाहर- हुड्डा
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 16 फरवरी । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि पक्की नौकरी देना तो दूर, बीजेपी इतने साल में CET तक नहीं करवा पा रही है। CET के नाम पर भाजपा ने युवाओं का घनचक्कर बना रखा है। 2 लाख पक्की नौकरियां देने का वादा करके सत्ता में आई बीजेपी अभी तक सीईटी के नियम और तारीख तक तय नहीं कर पाई।
हुड्डा ने कहा कि भाजपा अपनी चिर-परिचित नीति के तहत बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। भर्तियों के इंतजार में ओवर ऐज हो रहे लाखों बेरोजगार युवा लगातार सीईटी और नई भर्तियों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हमेशा की तरह सरकार द्वारा तारीख पर तारीख दी जा रही है।
इस मौके पर जारी बयान में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे सभी 1.20 लाख कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया था। इतना ही नहीं बीजेपी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के खिलाफ झूठ भी फलाया। उसने झूठ बोला कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कौशल निगम को खत्म करके सभी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में सभी कौशल कर्मियों को नियमित करने और उचित वेतन बढ़ोतरी का वादा किया था। लेकिन चुनाव के बाद बीजेपी के झूठ की सच्चाई सबके सामने आ गई। अपने ही वादे से मुकरते हुए बीजेपी ने सरकार बनते ही कौशल निगम कर्मियों को नौकरी से निकालना शुरू कर दिया। एक-एक करके हर विभाग से सरकार ने कौशल निगम कर्मियों की छटनी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं कौशल कर्मियों को पक्का करने के नियम को बीजेपी हाई कोर्ट में भी डिफेंड नहीं कर पाई और हाई कोर्ट ने भाजपा द्वारा बनाए गए नियमों को अनुचित करार दे दिया।
इसके चलते तमाम कच्चे कर्मचारियों पर नौकरी जाने की तलवार लटकी हुई है। कच्ची नौकरी और न्यूनतम वेतन के सहारे गुजर-बसर कर रहे कर्मियों के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
यानी एक-एक करके बीजेपी अपने सभी चुनावी वादों से मुकर रही है और एक-एक करके सभी वर्गों को अपने निशाने पर ले रही है। इससे स्पष्ट है कि बीजेपी सिर्फ चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे करती है, उसे असल में जनसरोकार से कोई वास्ता नहीं है।
बीजेपी की करगुजारियों का खामियाजा हरियाणा की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रदेश के सरकारी विभागों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। हरियाणा बेरोजगारी, अपराध और नशे के मामले में नंबर वन बन चुका है। बीजेपी को चाहिए कि वह जनता द्वारा जताए गए विश्वास का इस तरह नाजायज फायदा ना उठाए। उसे अपने चुनावी वादों को याद करते हुए जन सरोकार में फैसले लेने चाहिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →