बीबीएमबी के बोर्ड सचिवालय पर 10 मार्च तक भूख हड़ताल जारी रखेगी एटक, 11 मार्च से आमरण अनशन शुरू करने का ऐलान
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 16 फरवरी: भाखड़ा-ब्यास इम्प्लाइज यूनियन (एटक) ऐफी की केंद्रीय कार्यकारिणी महासमिति की बैठक चंडीगढ़ के सेक्टर-21ए स्थित सीपीआई कार्यालय में वरिष्ठ उप प्रधान सरदार हरि सिंह जमालपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बीबीएमबी के बोर्ड सचिवालय पर गत 40 दिनों से चल रहे क्रमिक अनशन को 10 मार्च तक जारी रखा जाएगा और 11 मार्च से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।
इस बैठक में विशेष रूप से यूनियन के संस्थापक एवं कानूनी सलाहकार कामरेड मोहन लाल वर्मा और आल बीबीएमबी रिटायरी यूनियन के महासचिव कामरेड गुरनाम सिंह औलख शामिल हुए। इसके अलावा यूनियन के महासचिव सुरेश कुमार सैनी, वित्त सचिव लखमीं चंद, संयुक्त सचिव नवदीप सिंह और 17 शाखाओं के प्रधान सचिव भी बैठक में मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य 8 जनवरी से जारी क्रमिक भूख हड़ताल की आगे की रणनीति तय करना था।
बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे और महासमिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों पर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता, तो 11 मार्च से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। महासचिव सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि बीबीएमबी प्रबंधन की कर्मचारी विरोधी नीतियों में कोई बदलाव नहीं आया है, जिसके चलते यूनियन को यह कठोर निर्णय लेना पड़ा।
यूनियन के दो पदाधिकारी साथी काबुल सिंह और साथी राम कुमार ने महासमिति की बैठक में आमरण अनशन के लिए अपने नाम प्रस्तावित किए हैं।
**जिंक चोरी मामले की सीबीआई जांच की मांग**
बैठक में यूनियन के वरिष्ठ नेताओं ने नंगल डैम प्रोजेक्ट के स्टोर डिवीजन में हुई करोड़ों की जिंक चोरी की जांच सीबीआई से करवाने की भी मांग उठाई, ताकि असली दोषियों को पकड़ा जा सके।
**भूख हड़ताल जारी**
8 जनवरी से जारी क्रमिक भूख हड़ताल के तहत रविवार को सुंदरनगर यूनिट के साथी चेतराम और संगरूर-पटियाला यूनिट के साथी गुरजंट सिंह ने क्रमिक अनशन समाप्त किया, जिनका जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया। इसके बाद अगले 24 घंटे के लिए हिसार यूनिट के साथी सुभाष चंद और रामभगत को भूख हड़ताल पर बैठाया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →