श्रीलंका में अचानक बिजली गुल, वजह जानकर लोग रह गए हैरान
बाबूशाही ब्यूरो
कोलंबो, 17 फरवरी 2025: रविवार को श्रीलंका में अचानक पूरे देश की बिजली गुल हो गई, जिससे लोग हैरान और परेशान हो गए। छुट्टी का दिन होने के कारण लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे, टीवी देख रहे थे और बच्चे खेल-कूद में मस्त थे। लेकिन अचानक पावर कट होने से अफरा-तफरी मच गई। कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। लेकिन जब बिजली कटने की असली वजह सामने आई, तो लोग हैरान रह गए और सिर पकड़कर हंस पड़े।
बंदर बना बिजली गुल होने की वजह
सीलोन विद्युत बोर्ड ने बताया कि रविवार को अचानक बिजली कटने की वजह कोई तकनीकी खराबी नहीं थी, बल्कि यह गड़बड़ी एक बंदर की वजह से हुई। दरअसल, कोलंबो के उपनगरीय ग्रिड स्टेशन में एक बंदर घुस गया और उसके संपर्क में आने से पूरा स्टेशन ट्रिप कर गया। इस कारण लकविजय पावर स्टेशन का परिचालन ठप हो गया और पूरे द्वीप में करीब 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
आने वाले दिनों में बिजली कटौती की घोषणा
सीलोन विद्युत बोर्ड ने यह भी बताया कि सोमवार और मंगलवार को 90 मिनट तक बिजली कटौती रहेगी। यह कटौती श्रीलंका के नोरोचचोलाई कोयला विद्युत संयंत्र में आई खराबी के कारण की जा रही है। उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 900 मेगावाट बिजली उत्पादन में आई कमी को देखते हुए इस कटौती का निर्णय लिया गया है। दोनों दिनों में दोपहर 3 बजे से रात 9:30 बजे के बीच दो स्लॉट में बिजली बंद रहेगी।
2022 में भी झेलनी पड़ी थी भारी बिजली कटौती
इससे पहले अगस्त 2022 में भी श्रीलंका में गंभीर बिजली संकट देखने को मिला था। तब देश आर्थिक संकट में था और 12 घंटे तक बिजली गुल रही थी। विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी के कारण ईंधन, बिजली और आवश्यक वस्तुओं की किल्लत हो गई थी। हालात इतने बिगड़ गए थे कि अप्रैल से जुलाई 2022 के बीच देशभर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। इसी संकट के कारण तत्कालीन राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा और बाद में इस्तीफा देना पड़ा।
बिजली कटौती से जनता परेशान
रविवार की इस बिजली कटौती ने श्रीलंका में फिर से विद्युत आपूर्ति की अनिश्चितता को उजागर कर दिया है। लोग चिंता में हैं कि कहीं 2022 जैसे हालात दोबारा न बन जाएं। हालांकि, सीलोन विद्युत बोर्ड का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →