मुल्लांपुर के स्टेडियम में रनबारी का तूफान, PBKS ने CSK को दिया 220 रनों का टारगेट
रमेश गोयत
मोहाली/मुल्लांपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के तहत आज पंजाब के मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने 220 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआती झटकों के बावजूद टीम ने जोरदार वापसी की।
शुरुआत में पंजाब की पारी लड़खड़ाती नजर आई। पहले कुछ ओवरों में CSK के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और जल्दी विकेट चटकाए। लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरते ही ओपनर प्रियांश ने कमाल का प्रदर्शन किया और पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक (100+) जड़ा। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी ने पंजाब की उम्मीदों को नई उड़ान दी।
प्रियांश का साथ निभाया शशांक सिंह ने, जिन्होंने तेजतर्रार अर्धशतक लगाकर रनगति को और तेज किया। दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी ने CSK के गेंदबाजों की लाइन-लेंथ बिगाड़ दी और दर्शकों को मैदान में भरपूर रोमांच मिला।
जैसे ही प्रियांश ने अपना शतक पूरा किया, टीम की को-ओनर प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठीं। कैमरे पर उन्हें खड़े होकर जोरदार तालियां बजाते हुए देखा गया। उनके चेहरे की मुस्कान और उत्साह ने दर्शकों को भी जोश से भर दिया।
पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। अब चेन्नई को जीत के लिए 220 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य हासिल करना होगा।
दर्शकों को अब धोनी और रुतुराज की जोड़ी से एक धमाकेदार जवाबी पारी की उम्मीद है। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और दोनों ही टीमों के समर्थक सांसें थामे बैठे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →