Mukesh Agnihotri on Bus Fare Hike in Himachal: सभी चाहते थे, न्यूनतम किराया बढ़े, प्रदेश में बस किराया बढ़ाने पर उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट की स्थिति
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 09 अप्रैल 2025: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ने केवल न्यूनतम किराया जो पांच रुपए था, उसे बढ़ाकर 10 रुपए किया है। इसकी लंबे समय से मांग हो रही थी। केवल एचआरटीसी ही नहीं, बल्कि 3000 से अधिक निजी बस ऑपरेटर भी इसकी मांग कर रहे थे।
डीजल के रेट केंद्र ने बढ़ाए, अन्य खर्च केंद्र के कारण बढ़े, इसलिए केवल न्यूनतम किराया जो पहले पांच रुपए तय था, उसे 10 रुपए किया गया है और बाकी सामान्य किराया जो पहले लेते हैं, वही है। भाजपा नेता केवल राजनीति के लिए हाय-तौबा कर रहे हैं।
भाजपा के ऐसे नेता, जिनकी निजी बसें चल रही हैं, वे सब इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमने प्रदेश की जनता पर कोई ऐसा बोझ नहीं डाला है, जो महंगाई बढ़ाए। उन्होंने कहा कि यह समय की जरूरत थी और जनता इसमें सहयोग करे।
उन्होंने कहा कि सिलेंडर के दाम एकमुश्त 50 रुपए बढ़ गए हैं, लेकिन इस पर भाजपा के एक भी नेता का बयान नहीं आया है कि यह महंगाई बढ़ाने वाला काम है, यह तो हर परिवार की जेब पर डाका है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी, तब सब्सिडी भी मिलती थी और सिलेंडर भी 600 रुपए के आसपास का था। उन्होंने कहा कि आज सबसिडी सिलेंडर पर से गायब हो गई है और सिलेंडर की कीमत भी 900 रुपए से अधिक हो गई है।
केंद्र में किसकी सरकार
मुकेश ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की यह सरकार भाजपा की है। कहीं भाजपा के नेता यह भूल तो नहीं गए कि केंद्र में सरकार किसकी है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता प्रदर्शन करें, हम भी साथ देंगे, गले में सिलेंडर लटकाए कि महंगाई हो गई है। राजनीति करना अलग विषय है, लेकिन प्रदेश की जरूरत को समस्याओं को समझना भी जरूरी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →