पंचकूला पुलिस ने वसूले 8.32 लाख रुपये, 756 पेंडिंग चालानों की हुई रिकवरी — विशेष अभियान जारी
रमेश गोयत
पंचकूला, 08 अप्रैल: पंचकूला पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए अब तक 756 लंबित चालानों से कुल ₹8,32,200 का जुर्माना वसूल किया है। यह कार्रवाई केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 167(8) के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ट्रैफिक एवं हाईवे) हरदीप सिंह दून के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
यह विशेष अभियान 13 फरवरी 2025 से शुरू हुआ था और अभी भी जिले में प्रभावी रूप से जारी है। इसका उद्देश्य उन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना है जो दो या अधिक बार यातायात नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं और अब तक अपने चालान का भुगतान नहीं किया है।
पुलिस ने जिलेभर में चलाए गए इस अभियान के दौरान पेंडिंग चालानों की जानकारी लोगों को दी, साथ ही सड़क पर वाहनों को रोककर मौके पर ही चालान की वसूली की।
वसूली का ब्योरा इस प्रकार है:
सूरजपुर ट्रैफिक टीम: 349 चालानों से ₹3,88,000
सिटी ट्रैफिक टीम: 206 चालानों से ₹2,24,000
चालानिंग ब्रांच टीम: 201 चालानों से ₹2,20,200
इनमें अधिकतर चालान बिना हेलमेट वाहन चलाना, ट्रिपलिंग, बिना नंबर प्लेट, सीट बेल्ट न लगाना, रेड लाइट जंप करना, तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसे नियमों के उल्लंघन पर किए गए थे।
चालानिंग ब्रांच इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों को कॉल कर थाने बुलाया गया और उनसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से राशि वसूल की गई।
पंचकूला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य केवल चालान वसूलना नहीं, बल्कि लोगों में यातायात नियमों को लेकर जागरूकता फैलाना और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है।
पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पेंडिंग चालानों का समय पर भुगतान करें और यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों से बचें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →