ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया से फोन पर की बातचीत, जलंधर धमाके की जांच में केंद्र के हस्तक्षेप की मांग
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 8 अप्रैल – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने जलंधर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर हुए धमाके को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने श्री कालिया से टेलीफोन पर बातचीत कर हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया।
विज ने कालिया से पूरी घटना की जानकारी ली और कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें केंद्र सरकार का हस्तक्षेप आवश्यक है। उन्होंने मांग की कि धमाके की जांच केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा करवाई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
कालिया ने बताया कि यह धमाका रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब एक बजे हुआ, जब वे सो रहे थे। धमाका इतना तेज था कि घर की कई चीजें क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इससे लोगों में भय का माहौल बना है।
गौरतलब है कि मनोरंजन कालिया पंजाब में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं। वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और जलंधर क्षेत्र में पार्टी की मजबूत उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं। इस घटना को लेकर राजनीतिक और सुरक्षा हलकों में भी चिंता बढ़ी है।
विज ने कहा कि इस तरह की घटनाएं लोकतंत्र और सार्वजनिक जीवन के लिए गंभीर चुनौती हैं। उन्होंने आशा जताई कि दोषियों की जल्द पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →