नगर निगम चंडीगढ़ ने ग्रीन फ्री वाहन पार्किंग पास को किया बंद
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 26 अप्रैल 2025। नगर निगम चंडीगढ़ ने शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि नगर क्षेत्र में जारी किए गए हरे रंग के निःशुल्क ग्रीन पार्किंग पास, जिन पर सिल्वर होलोग्राम के साथ अद्वितीय संख्या (यूनीक नंबर) अंकित है, आगामी 15 मई 2025 से पूरी तरह अमान्य कर दिए जाएंगे।
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, यह कदम चंडीगढ़ में पेड पार्किंग सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। निगम ने स्पष्ट किया है कि 15 मई के बाद ये पुराने ग्रीन पास किसी भी अधिकृत पेड पार्किंग स्थल पर मान्य नहीं रहेंगे और यदि कोई व्यक्ति इन पासों के आधार पर मुफ्त पार्किंग का दावा करता है, तो उस पर निर्धारित शुल्क लगाया जाएगा।
नए निःशुल्क पार्किंग पास हेतु प्रक्रिया
नगर निगम ने मौजूदा ग्रीन पास धारकों से अपील की है कि वे समय रहते अपने नए निःशुल्क पार्किंग पास बनवाने की प्रक्रिया पूरी करें। इसके लिए उन्हें 2 मई 2025 तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। दस्तावेजों को चंडीगढ़ के सेक्टर 17-ई स्थित न्यू डीलक्स बिल्डिंग के कमरा नंबर 14 में जमा कराना अनिवार्य है। पात्रता की जांच के बाद योग्य आवेदकों को नए निःशुल्क पार्किंग पास प्रदान किए जाएंगे।
दस्तावेज जमा करने के लिए आवश्यक निर्देश:
पुराने ग्रीन पास की कॉपी
वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (RC)
पहचान पत्र की कॉपी (आधार कार्ड/वोटर कार्ड)
हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
नगर निगम ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित समयसीमा से पहले दस्तावेज जमा कराकर नई व्यवस्था का लाभ उठाएं, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कदम
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय शहर में ट्रैफिक नियंत्रण और बेहतर पार्किंग प्रबंधन की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे अवैध पार्किंग पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और आम नागरिकों को व्यवस्थित ढंग से पार्किंग सुविधा प्राप्त होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →