पीएम मोदी देशवासियों के साथ आज करेंगे "मन की बात"
बाबूशाही ब्यूरो
नई दिल्ली, 29 दिसंबर, 2024ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मन की बात रेडियो शो का 117वां एपिसोड करेंगे। ये इस साल 9वां और आखिरी एपिसोड भी है। 116वां एपिसोड 24 नवंबर आया था। पीएम ने इसमें डिजिटल अरेस्ट, स्वामी विवेकानंद, NCC, लाइब्रेरी जैसे मुद्दों पर बात की थी।
पीएम मोदी की 'मन की बात' को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकॉस्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। इसके 62 एपिसोड को भीली बोली में भी अनुवाद किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →