Bilaspur Firing Case : बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने वाले शूटर की गाड़ी बरामद, ड्राइवर हिरासत में
पूर्व विधायक को पत्नी के आवास पर माैजूद थे स्लीपर सेल, फायरिंग में इस्तेमाल पिस्तौल मंडी से बरामद
बाबूशाही ब्यूरो, 15 मार्च 2025
बिलासपुर। पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस ने उस गाड़ी को कब्जे में ले लिया है, जिसका इस्तेमाल शूटर ने भागने में किया था। इसके ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार हमले के दाैरान मौके पर 12 नहीं, करीब 22 से 24 राउंड फायरिंग हुई। गोलियां चलाने वाले आरोपियों की संख्या चार है। बताया जा रहा है कि शूटर गोलीकांड को अंजाम देने के बाद मंडी, कुल्लू की तरफ भागे हैं। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शूटर हरियाणा के रोहतक के हैं। वहीं बंबर ठाकुर पर हमले से पहले उनकी पत्नी के सरकारी आवास पर हमलावरों के स्लीपर सेल भी मौजूद थे।
स्लीपर सेल हमलावरों को पल-पल की सूचना दे रहे थे। उन्होंने ही हमला करने का सही समय बताया था। वहीं हमले में इस्तेमाल किए गए पिस्तौल भी पुलिस ने मंडी के चक्कर से बरामद किए हैं। हमलावरों को ले जाने वाली गाड़ी और चालक को पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं हमलावरों को ढूंढने के लिए मंडी पुलिस की मदद ली जा रही है। हालांकि, इस मामले पर अभी जिला पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं गोलीकांड के बाद आईजीएमसी शिमला में उपचाराधीन पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बात की।
एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में बंबर ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उधर, पूरे मामले पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव विकास ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता कर कई सवाल उठाए, वहीं भाजपा ने शहर में रैली निकाली और कल तक आरोपियों को नहीं पकड़ने पर बिलासपुर बंद की चेतावनी दी है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →