पीएम मोदी का मोहाली जिले को तोहफा , आखिरकार जिले की 15 साल की मांग पूरी हुई
100 ई - बसों से मोहाली में लोगों का सफर आसान होगा , सड़क पर ट्रैफिक जाम भी कम होगा।
बाबूशाही ब्यूरो
मोहाली, 26 अप्रैल। शहर के जिस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दल 15 वर्षों से केवल राजनीति करके लोगों को मूर्ख बनाते आ रहे थे , अब उस मुद्दे को आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है। मोहाली के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। मोहाली के लोग जिस सिटी बस सेवा की मांग लंबे समय से कर रहे थे, अब वह सौगात पीएम नरेंद्र मोदी ने दे दी है। यह बात भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ ने कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ई - बस सेवा योजना के तहत मोहाली जिले को केंद्र सरकार द्वारा 100 ई - बसें मिल रही हैं । भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 15 अप्रैल 2025 को पीएम ई-बस सेवा योजना के दिशानिर्देशों में संशोधन जारी किए हैं और संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार, मोहाली जिला अब क्लस्टर श्रेणी के तहत 100 इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त करने के लिए पात्र है । वशिष्ठ ने बताया कि 8 रूटों पर लगभग 100 बसें चलाई जाएंगी , जिनकी दूरी 17 से 32 किलोमीटर तक होगी तथा प्रत्येक रूट की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट होगी, यानि हर 15 मिनट पर एक बस उपलब्ध होगी। उन्होंने इस उपहार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार को धन्यवाद दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →