Snowfall in Himachal: प्रदेश में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित; 5 NH सहित 319 सड़कें बंद, देखिए कल कैसा रहेगा मौसम
बिजली के 332 ट्रांसफार्मर ठप, पेयजल की 30 योजनाएं बंद
बाबूशाही ब्यूरो, 29 दिसंबर 2024
शिमला। राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते 319 सड़कें पूरी तरह से बंद पड़ी हैं। शनिवार को भी इन मार्गों को खोला नहीं जा सका है, जिसके चलते प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। प्रदेश का जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति शेष क्षेत्रों से पूरी तरह से कट गया है जिसे जोड़ने वाला नेशनल हाइवे भी बंद पड़ा है।
राज्य में चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर व ऊना जिला में कई सड़कें अवरूद्ध बताई जा रही हैं। अभी एक दो दिनों तक इनकी पूरी तरह से बहाली नहीं हो पाएगी। हालांकि अब आगे मौसम साफ हो जाएगा। परंतु सड़कों को खोलने में अभी समय लगेगा। जनता को इससे अभी और परेशानी उठानी पड़ सकती है।
लोक निर्माण विभाग सड़कों को खोलने व आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। प्रदेश में बर्फबारी के चलते 319 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।
319 सड़कों के साथ किन्नौर, लाहौल स्पीति और कुल्लू में पांच नेशनल हाइवे पर भी वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। राज्य के विभिन्न ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी होने के चलते बिजली के 332 ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं, जिस कारण लोगों को अंधेरे में समय बीताना पड़ रहा है।
एक तरफ बिजली नहीं हैं तो दूसरी तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। बिजली बोर्ड लगातार इन ट्रांसफार्मरों को चालू करने में जुटा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा में बर्फबारी के चलते 11 सड़कें बंद चल रही हैं। कांगड़ा में 6, किन्नौर में एक नेशनल हाइवे सहित 88 सड़कें बंद हैं। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →