जींद: सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
बाबूशाही ब्यूरो
जींद, 09 अप्रैल:
सफीदों नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एसडीएम पुलकित मल्होत्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार बाइक पर सवार चार युवकों ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जब वे खाना खाने के बाद सड़क किनारे टहल रहे थे। हादसा लीलावती अस्पताल के पास हुआ।
गंभीर हालत में पानीपत रेफर
टक्कर लगते ही एसडीएम पुलकित मल्होत्रा सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए पानीपत के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बाइक सवार चारों युवक भी घायल
हादसे में बाइक पर सवार चारों युवक – सावन, कृष, अभिषेक और मयंक (सभी निवासी गांव रामपुरा) – भी घायल हो गए। इनमें से सावन, कृष और अभिषेक को इलाज के लिए सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मयंक की स्थिति की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गौरव शर्मा और एसएचओ सिटी दिनेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। शुरुआती जांच में बाइक की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खाना खाकर टहल रहे थे एसडीएम
मिली जानकारी के अनुसार, एसडीएम पुलकित मल्होत्रा शनिवार देर शाम गेस्ट हाउस से खाना खाकर टहलने निकले थे। जब वे लौट रहे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →