पटियाला में कर्नल से मारपीट मामला:
हाईकोर्ट के आदेश पर चंडीगढ़ पुलिस ने बनाई एसआईटी,
आईपीएस मंजीत श्योराण को सौंपी गई जिम्मेदारी
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 09 अप्रेल। पटियाला में सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के साथ पंजाब पुलिस के अधिकारियों द्वारा कथित रूप से की गई मारपीट के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर चंडीगढ़ पुलिस ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जो इस संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच करेगी।
चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार, इस एसआईटी का नेतृत्व 2015 बैच के तेज-तर्रार आईपीएस अधिकारी मंजीत श्योराण करेंगे। वर्तमान में वे चंडीगढ़ में एक प्रमुख जिम्मेदारी निभा रहे हैं और अब उन्हें इस मामले की जांच की कमान सौंपी गई है।
एसआईटी में कुल चार सदस्य होंगे, जिनमें एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर को भी शामिल किया गया है। टीम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जांच करीब चार महीने की अवधि में पूरी कर ली जाए ताकि कोर्ट को समय पर रिपोर्ट सौंपी जा सके।
क्या है मामला?
कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के परिवार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। परिवार ने न केवल मामले में न्याय की मांग की, बल्कि यह भी कहा कि इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से करवाई जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे।
हालांकि हाईकोर्ट ने इस समय जांच का जिम्मा चंडीगढ़ पुलिस को सौंपते हुए एसआईटी के गठन का आदेश दिया, जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
सैन्य अधिकारी से मारपीट क्यों और कैसे हुई, यह जांच का मुख्य विषय रहेगा
एसआईटी की प्राथमिक जिम्मेदारी यह होगी कि वह इस बात की तह तक जाए कि आखिर किन परिस्थितियों में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई। क्या यह किसी निजी रंजिश का मामला था, या पुलिस द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग किया गया? यह सभी पहलू जांच के दायरे में आएंगे।
जांच पर रहेगी सभी की नजरें
चूंकि मामला सेना के एक अधिकारी से जुड़ा है और इसमें पंजाब पुलिस की संलिप्तता बताई जा रही है, इसलिए यह बेहद संवेदनशील बन गया है। अब जब चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी जांच कर रही है, तो उम्मीद की जा रही है कि निष्पक्षता के साथ सच्चाई सामने लाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →