पंचकूला पुलिस ने 2.22 करोड़ की इमिग्रेशन ठगी का किया भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
रमेश गोयत
पंचकूला, 09 अप्रैल 2025:
हरियाणा की पंचकूला पुलिस ने कनाडा में पीआर और नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 लोगों से 2 करोड़ 22 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है।
पुलिस की एंटी इमिग्रेशन फ्रॉड यूनिट ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपियों को हाल ही में पकड़ा गया, जबकि मुख्य आरोपी पहले से ही जेल में बंद था।
कैसे करते थे ठगी का खेल
पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने कनाडा में परमानेंट रेजिडेंसी और जॉब प्लेसमेंट के नाम पर कई लोगों को शिकार बनाया। आरोपी फर्जी वीजा कंसल्टेंसी एजेंसी के जरिए भरोसा जीतते और फिर मोटी रकम ऐंठ लेते।
पीड़ितों को इंटरव्यू, डॉक्युमेंटेशन और टिकट की प्रक्रिया के बहाने से लगातार झूठा भरोसा दिया जाता था। जब लोग शक करने लगते, तो आरोपियों का संपर्क पूरी तरह से टूट जाता।
मुख्य आरोपी पार्थ जानी जेल से चला रहा था रैकेट
इस मामले का मुख्य आरोपी पार्थ जानी, जो पहले से ही गुजरात की साबरमती जेल में बंद था, उसे 31 मार्च को प्रोडक्शन वारंट पर पंचकूला लाया गया और 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि पार्थ जेल में रहते हुए भी रैकेट संचालित कर रहा था और बाकी साथियों से संपर्क में था।
उत्तराखंड और अन्य राज्यों से जुड़े तार
पार्थ की निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया:
-
अंशुमान नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड
-
एक अन्य आरोपी, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है, लेकिन उससे भी पूछताछ जारी है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की रकम में से 3 लाख रुपए बरामद किए हैं। साथ ही लैपटॉप, मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी जब्त की गई है।
पीड़ितों में एनआरआई बनने का सपना देख रहे युवा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ठगी का शिकार हुए सभी पीड़ित विदेश जाने की इच्छा रखने वाले युवा थे, जो रोजगार की तलाश में थे। गिरोह ने हर व्यक्ति से 25 लाख से 40 लाख तक की रकम वसूली।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और यह जांच भी कर रही है कि इस नेटवर्क के तार विदेशों से जुड़े हैं या नहीं।
पुलिस की अपील: ठगों से सावधान रहें
पंचकूला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे फर्जी एजेंटों और कंसल्टेंसी कंपनियों के झांसे में न आएं। विदेश जाने से पहले संबंधित एजेंसी की ऑथेंटिसिटी की जांच करें और रजिस्ट्रेशन नंबर ज़रूर देखें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →