हरियाणा को “बच्चों के आधार नामांकन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन” का राष्ट्रीय पुरस्कार, दिल्ली में आयोजित ‘आधार-संवाद’ में मिला सम्मान
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 9 अप्रैल।
हरियाणा सरकार को तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्टता के एक और मानदंड पर राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। नई दिल्ली में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आयोजित “आधार-संवाद” कार्यक्रम में हरियाणा को “बच्चों के आधार नामांकन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य” के रूप में सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने हरियाणा सरकार के प्रतिनिधियों को प्रदान किया।
कार्यक्रम में हरियाणा की ओर से आईटी विभाग के विशेष सचिव श्री राहुल नरवाल और क्रीड के प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ श्री कमलेश्वर केशरी ने भाग लिया। उन्होंने आधार प्रणाली को कारगर तरीके से लागू करने के लिए राज्य द्वारा अपनाए गए नवाचारों और प्रयासों को साझा किया।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने एयूए/केयूए की इनहाउस तकनीक विकसित करने से लेकर आधार डेटा वॉल्ट जैसी आधुनिक व्यवस्था लागू की है। साथ ही पटवारियों और तहसीलदारों के सहयोग से वयस्क नामांकन को भी अभियान के रूप में चलाया गया। बच्चों के आधार नामांकन को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने जमीनी स्तर पर सशक्त अभियान चलाया, जिसका सकारात्मक परिणाम इस पुरस्कार के रूप में सामने आया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “आधार अब डिजिटल इंडिया की रीढ़ बन चुका है। पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करने में इसकी भूमिका अहम है। 'आधार-संवाद 2025' ने एक ऐसा मंच दिया जहाँ तकनीकी नवाचारों और राज्यों की सफल पहलों पर चर्चा हुई।”
इस कार्यक्रम में UIDAI के अध्यक्ष, CEO, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव और देशभर के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आधुनिक तकनीकी समाधानों और सेवा उत्कृष्टता के प्रदर्शन ने डिजिटल भारत के भविष्य की झलक प्रस्तुत की।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →