चालान भरना हुआ आसान, घर बैठे पेटीएम से करो भुगतान – ट्रैफिक पुलिस पंचकूला का जागरूकता अभियान
रमेश गोयत
पंचकूला, 9 अप्रैल – अब चालान भरने के लिए कोर्ट या ट्रैफिक ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने पेटीएम के ज़रिए घर बैठे चालान भुगतान की सुविधा शुरू की है, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। इस सुविधा के प्रचार के लिए पुलिस उपायुक्त (यातायात एवं अपराध) मुकेश मल्होत्रा के निर्देश पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।
सुरजपुर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में और उपनिरीक्षक संदीप शर्मा की अगुवाई में यह अभियान नेशनल और स्टेट हाईवे, शिक्षण संस्थानों और ट्रांसपोर्ट यूनियनों में चलाया गया। इस दौरान दो मुख्य स्लोगनों – “चालान भरना हुआ आसान, घर बैठे पेटीएम से करो भुगतान” और “सेवा, सुरक्षा, सहयोग – ट्रैफिक पुलिस आपके द्वार” के माध्यम से राहगीरों और वाहन चालकों को जागरूक किया गया।
पुलिस ने पेटीएम के क्यूआर कोड स्कैन करने के जरिए चालान भरने की प्रक्रिया को बताया और इसे आसान व सुरक्षित बताया। ट्रैफिक पुलिस ने प्रशासनिक कार्यालयों और ट्रैफिक प्वाइंट्स पर पेटीएम स्कैनर चस्पा कर दिए हैं, जिससे कोई भी वाहन चालक वहीं पर ऑन-द-स्पॉट अपना पेंडिंग चालान भर सकता है।
इस अवसर पर मुख्य सिपाही रूप सिंह, सिपाही मनीष कुमार और गृहरक्षी पंकज बत्रा भी उपस्थित रहे।
अभियान का उद्देश्य आमजन को तकनीक से जोड़कर एक सुरक्षित, जागरूक और सभ्य समाज का निर्माण करना है। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और नियमों का पालन करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →