← GO BACK
टोल टैक्स के नाम पर हरियाणा की जनता से हो रही हजारों करोड़ की लूट- हुड्डा लागत से कई गुणा ज्यादा मुनाफा कूट रही टोल कंपनियां- हुड्डा आम आदमी पर पड़ रही चौतरफा टैक्स और महंगाई की मार- हुड्डा रमेश गोयत चंडीगढ़, 31 दिसंबर । सड़क निर्माण की लागत 2747 करोड़ रुपए और वसूली 4489 करोड रुपए, फिर भी टोल को बंद नहीं किया जा रहा है। इस तरह हरियाणा की जनता से टोल के नाम पर हजारों करोड़ रुपए की लूट हो रही है। घग्गर टोल प्लाजा का उदाहरण देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने टोल टैक्स की लूट का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि आरटीआई के जरिए सामने आई ताजा जानकारी से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी सरकार से मिलीभगत कर कंपनियां टोल टैक्स के नाम पर लागत के मुकाबले कई गुना ज्यादा मुनाफा कूट रही हैं। आम जनता पर टैक्स और महंगाई की मार पड़ती जा रही है और सरकार सबकुछ देखकर भी अनदेखा कर रही है। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कुल 57 टोल प्लाजा आज की तारीख में वसूली करने में लगे हैं। घग्गर और घरौंडा टोल की टैक्स कलेक्शन की समय अवधि खत्म हो चुकी है। यहां से कंपनियां लागत के मुकाबले कहीं ज्यादा मुनाफा कमा चुकी हैं। बावजूद इसके यहां आम जनता से करोड़ों रुपये की वसूली जारी है। प्रदेश में ऐसे कई टोल प्लाजा हैं, जिनकी या तो मियाद पूरी हो चुकी है या फिर लागत और मुनाफा। नियमों के मुताबिक उनको बंद किया जाना चाहिए। लेकिन सरकार की मिलीभगत के चलते वाहन चालकों को अभी भी लूट का शिकार होना पड़ रहा है। नियम तो यह भी है कि दो टोल के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होनी चाहिए। लेकिन हरियाणा में जीटी रोड से लेकर सोहना और गुड़गांव में ऐसे कई टोल हैं, जहां 60 किलोमीटर से कम दूरी में अवैध वसूली हो रही है। हैरानी की बात यह है कि सरकार आरटीआई से जवाब मांगने पर ये तक बताने को तैयार नहीं है कि ये अवैध वसूली कबतक जारी रहेगी। जनता से यह बेरोकटोक लूट बंद होनी चाहिए।
← ਪਿਛੇ ਪਰਤੋ
← Go Back