New Year: बुजुर्गों को राहत; किसी भी शाखा से निकाल सकेंगे पेंशन
नई दिल्ली, 01 जनवरी, 2025ः नए साल में आर्थिक मोर्चे पर कई बदलाव हुए हैं। आने वाले साल के लिए वित्तीय योजना बनाने से पहले इन बदलावों की जानकारी जरूरी है। बदल रहे इन नियमों का सबसे ज्यादा फायदा पेंशनधारकों को होगा। अब वे देश में किसी भी शाखा से अपना पेंशन निकाल सकेंगे।इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इससे वयोवृद्धि पेंशनभोगियों बड़ी राहत मिलेगी। केंद्रीय पेंशन भुगतान प्रणाली (सीपीपीएस) को ईपीएफओ की आईटी आधुनिकीकरण परियोजना, सीआईटीईएस 2.01 के हिस्से के रूप में लागू किया जाना है। इसकी शुरुआत 2025 में होगी। कर्मचारी पेंशन योजना के 78 लाख सदस्य नए साल में भारत में किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन ले सकेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →