बड़ी खबर: जत्थेदार अकाल तख्त और मंत्री हरजोत बैंस के बीच तीखी बहस, सड़क निर्माण से लेकर जत्थेदारों की नियुक्ति तक उठा मुद्दा!
श्री आनंदपुर साहिब, 13 अप्रैल, 2025 - श्री आनंदपुर साहिब में आज कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस और जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज के बीच तीखी बहस हुई। हरजोत बैंस ने कहा कि उन्होंने जत्थेदारों को हटाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया था, जबकि जत्थेदार ने कहा कि जत्थेदारों का मुद्दा पंथ का मुद्दा है, विधानसभा का नहीं।
बता दें कि जत्थेदारों की नियुक्ति को लेकर विधानसभा में उठाए गए मुद्दे को लेकर जत्थेदार अकाल तख्त साहिब कुलदीप सिंह गर्गज और शिक्षा मंत्री हरजोत के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। जत्थेदार ने कहा कि सिख मुद्दों पर फैसला विधानसभा में नहीं हो सकता, जत्थेदारों की नियुक्ति का मामला पंथ का मामला है।
उल्लेखनीय है कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज आज श्री आनंदपुर साहिब पहुंचे थे। जहां उन्होंने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से तख्त श्री केसगढ़ साहिब की सड़क के बारे में सवाल पूछा।
जत्थेदार गर्गज ने कहा, ‘‘बैंस साहब, आप यहां मंच से घोषणा कर रहे हैं कि आप यह सड़क कब तक बना देंगे?’’ इस पर हरजोत बैंस ने कहा कि हम जल्द ही इस सड़क का निर्माण करेंगे। जत्थेदार ने यह भी कहा कि सरकार का काम सड़क बनाना है तो वह क्यों नहीं बनाएगी? हालांकि, हरजोत बैंस भी यहां अपनी सफाई देने आए और कहा कि यह सड़क बहुत जल्द बन जाएगी।
केके
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →